Diclofenac की सामान्य जानकारी
Diclofenac एक दर्द और सूजन कम करने वाली दवा है जिसका उपयोग जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों के दर्द और अस्थियों के दर्द को कम करती है। इसके अलावा यह निम्नलिखित दर्द को कम करने के काम आती है:
- पीठ दर्द
- दांत दर्द
- सिर दर्द
- रीढ़ की अस्थियों का दर्द
Diclofenac दवाई टैबलेट और capsule के रूप मे आती है और स्लो रिलीज टैबलेट व capsule के रूप मे भी , यह एक डॉक्टर के पुर्जे पर मिलने वाली दवाई है। यह औषधि इन्जेक्शन और ड्रॉपस के रूप मे भी मिलती है जो प्रायः अस्पताल मे ही दी जाती है।
- यह प्रायः कम अवधि के लिए नियंत्रित मात्रा मे दी जाती है।
- इसे भोजन के बाद लिया जाना चाहिए ।
- इसके सामान्य हानिकारक प्रभाव निम्नलिखित हो सकते है: – पेट दर्द, चकते, कमजोरी
- Diclofenac जेल और प्लैस्टर दिन मे दो बार उपयोग किया जा सकता है।
Diclofenac का उपयोग कौन कर सकता है।
अधिकतर वयस्क इस औषधि का सेवन कर सकते है । बच्चों के लिए डॉक्टर के सलाह पर ही इस दवा का सेवन करवाना चाहिय। diclofenac जेल 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों मे सुझाई जाती है।
यह दवाई उम्र , रोगी का पिछला इलाज का इतिहास , स्थिति को देखकर दिया जाता है , Diclofenac हर व्यक्ति पर एक सा प्रभाव नहीं दिखती इसके कुछ हानिकारक प्रभाव भी है , यदि आपको इस दवा से परेशानी है तो अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए Diclofenac का सेवन उनकों नहीं करनी चाहिय यदि इनमें से कोई भी परेशानी हो तो :-
- उच्च रक्तचाप
- हृदय और लिवर की समस्या
- किड्नी समस्या
- आंतों का अल्सर
- आंतरिक रक्तस्राव
- त्वचा पर लाल चकते
- या फिर आपको इस औषधि से कोई रिएक्शन जैसे की अस्थमा, सूजन
- जिन्हे अन्य दर्द नाशक औषधिओं से कोई रिएक्शन होता हो । जैसे की Ibuprofen
Diclofenac का उपयोग कब और कैसे किया जा सकता है
हमेशा अपने डॉक्टर के सलाह पर ही इस औषधि का सेवन करे और निर्देश इस प्रकार है :-
Diclofenac का उपयोग कब और कैसे किया जा सकता है
सामान्यतः एक वयस्क इस औषधि की दिन भर मे दो बार उपयोग कर सकते है । जो 75 mg से 150 mg तक हो सकती है, यह डॉक्टर और आपकी स्थिति पर निर्भर करता है हमेशा अपने डॉक्टर के दिए निर्देश का अनुपालन करे। यदि आपको हमेशा ही दर्द की शिकायत रहती है तब आपको आपका डॉक्टर Diclofenac SR की सलाह दे सकता है। जिसे भोजन के बाद दिन मे अधिकतम दो बार ही लिया जा सकता है, हर खुराक के बीच कम से कम 10 से 12 घंटे का अंतराल होना चाहिए ।
यदि आप इस औषधि की खुराक लेना भूल जाते हो तो इसे अगले खुराक की अवधि मे लिया जाना चाहिए कभी भी एक समय मे इस दवा का डबल खुराक नहीं लेनी चाहिय भूले हुए खुराक की पूर्ति हेतु ,
ओवर डोज़ और इसके प्रभाव
इस औषधि का डॉक्टर से सलाह के विपरीत अधिक मात्रा या अवधि मे लेने पर कई गंभीर घातक परिणाम हो सकते है जैसे की:
- पेट दर्द
- सिर दर्द
- सर चकराना
- पतला दस्त
- उल्टी
- उल्टी मे खून आना
- कानों मे सिटी बजना
हानिकारक प्रभाव (Side Effect)
- उबकाई महसूस होना
- उल्टी होना
- पतला दस्त
- सिर दर्द
- शरीर पर लाल चकते
- पेट दर्द
- भूख की कमी
- सिर का चकराना
प्रायः इस दवा का सेवन बंद करते ही इसके हानिकारक प्रभाव गायब हो जाते है यदि आपके केस मे ऐसा नहीं होता तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करे । और आगे की उपचार आपको डॉक्टर देंगे