शुक्राणु की कमी (low sperm Count),-कारण, लक्षण और इलाज

शुक्राणु की कमीपरिणाम घातक होने पहले निम्न सुधार कर लेंडाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूलमन्मथ रस और बंग भस्ममूसली पाकइन सारी औषधियों का सेवन अवधि कम से कम 3 महीने हैशुक्रणी की कमी का पता कैसे चलता है शुक्राणु की कमी इसे पुराने ज़माने से चली आ रही परेशानी कहें या आधुनिक जीवन शैली की वजह से आया विकार, पुरुषों में शुक्राणुओं की कमी आजकल आम हो गयी है. इसे शहर की सड़कों से बाहर नामर्दी की अचूक दवा बेचने वाले वज्ञापनों की अधिकता में भी समझा जा सकता है. कम शुक्राणु होने को ओलीगोस्पर्मिया कहते हैं. आगे वीर्य में एक भी शुक्राणु नहीं हा तो इसे एजूस्पर्मिया कहते हैं. कम स्पर्म वाले पुरुष अपने साथी को गर्भवती नहीं कर पाते या इसमें उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कम शुक्राणु का क्या असर पड़ता है , सीधा और साफ सरल शब्दों मे पुरुष के कम शुक्राणु के कारण पिता बनने परेशानी आती है । और शराणुओं की कमी किसी भी कारण से हो सकती है , जिनमें शराब और किसी भी माध्यम मे तंबाकू का सेवन हो सकता है , अंडकोश मे गंभीर चोट भी इस परेशानी का सबब बन सकता है । और सबसे बड़ा कारण हस्तमैथुन हो सकता है जब इसे अधिक मात्रा मे किया जाए किसी भी चिज की अति सदैव हानिकारक होता है । एक निश्चित अंतराल मे इसके कोई हानिकारक प्रभाव नहीं है लेकिन कोई जब अति यानि की बिना हस्तमैथुन के रह ही ना पाए । दिनभर कामुक विचार हुड़दंग मचाते रहे , और समय मिलते ही अश्लील वीडियो और फिर हस्तमैथुन दिन मे अनेकों बार इस क्रिया को करने के बाद आत्मग्लानि के साथ हीनता घर कर जाती है । विचारों मे धूमिलता आती है । स्पर्म काउंट कम होने के कुछ अन्य कारण निम्नलिखित हैं : वृषण से निकलने वाली नसों में ज़ब सूजन हो जाता है तो शुक्राणु की कमी हो सकती है. इसके अलावा यौन आधारित संक्रमण, नशे और तनाव की वजह से शुक्राणु की संख्या में कमी हो सकती है. यदि किसी व्यक्ति में स्खलन की समस्या है तो इससे भी स्पर्म काउंट में कमी आ सकती है. लंबे समय तक साइकिल चलाने से भी वीर्य में स्पर्म की कमी हो सकती है. ऐसा नहीं है कि इस विकार को दूर नहीं किया जा सकता. अगर कुछ चीज़ेँ तय कर ली जाएँ, तो निश्चित रूप से वीर्य में शुक्राणु की कमी को पूरा किया जा सकता है. अगर आप नीचे दिए नुस्खे अपनाते हैं तो शुक्राणु की कमी की समस्या से निजात पा सकते हैं. धूम्रपान एकदम न करें. यह स्पर्म काउंट कम होने की बड़ी वजह है. पुरुषों में धूम्रपान की आदत आम है और इसी वजह से स्पर्म में कमी भी पुरुषों में आम है. परिणाम घातक होने पहले निम्न सुधार कर लें सबसे पहले अपने सोने और जागने के समय को निर्धारित करें । सोने से 40 मिनट पहले अपने मोबाईल को अपने से दूर कर दे । और कोई अच्छा सा साहित्य पढे । कोशिश करे कोई भी अश्लील…

0 Comments

End of content

No more pages to load