टाइफॉइड बुखार (Typhoid fever) कारण लक्षण और उपचार की जानकारी हिन्दी में ।

  • रोगी की नब्ज गति बढ़ जाती है।
  • रक्तचाप कम हो सकता है।
  • तीव्र संक्रमण मे आंतों मे अल्सर , हेपेटाइटिस, निमोनिया, हैमरेज भी हो सकता है प्रायः ऐसे लक्षण बहुत ही कम देखने को मिलते है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
  • शौच के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से धोना ।
  • फल, सब्जियों को धोकर कहना चाहिए।
  • ध्यान रखना चाहिए की भोजन को अच्छी तरह से पकाया गया हो और उसे गरम – गरम ही कहा लेना चाहिए ।
  • शोध द्वारा साबित हो चुका है की आइस क्रीम जो शुद्ध जल से न बनाए गए हो उनसे भी संक्रमण फ़ाइल सकता है ।
  • टाइफॉइड फीवर से बचने के लिए इसके टीके भी आते है जो अपने डॉक्टर की सलाह पर लगाया जा सकता है ।
  • इस रोग की पुनरावृति ना हो इसके लिए डॉक्टर द्वारा बताई गई औषधियों को सही मात्रा और सही अवधि तक कहानी चाहिए