विटामिन (Vitamin) क्या है ? विटामिन के प्रकार, कार्य, कमी से उत्पन्न रोग, स्रोत

विटामिन
  1. कॅन्जन्क्टिवाइटिस और कॉर्निअल अल्सरेशन, इसे जिरोप्थेल्मिया भी कहा जाता है. यह आँख की एपिथीलिअम के अपर्याप्त विकास के कारण होती है.
  2. रात्रि-अंधता (Night Blindness), अर्थात अंधेरे में देखने में अत्यधिक कठिनाई. इसमें उचित दृष्टि के लिये आवश्यक आँख के पिगमेंट (विज्यूअल परपल) पर्याप्त रूप से नहीं बनते हैं.

विटामिन B कॉम्प्लेक्स (Vitamin B-Complex)

क्रिया : विटामिन B एक विटामिन ही नहीं है बल्कि कई पहलुओं (पदार्थों) का बना होता है, जिनमें से कई (यद्यपि सभी नहीं) की विशिष्ट क्रिया होती है.

विटामिन B कॉम्प्लेक्स के अधिक महत्वपूर्ण पहलू निम्नलिखित हैं :

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
  1. B₁, फैक्टर (थाइमिन भी कहते हैं). इसके अच्छे स्रोत यीस्ट, अनाज, सेम, मटर और अंडे हैं.
  2. नाइसिन, मुख्यतया यीस्ट, मांस, यकृत और मछली में पाया जाता है.
  3. रिबोफ्लेविन, मुख्ततया दूध अंडों, यकृत और गुर्दों में पाया जाता है.
  4. विटामिन B12
  5. फॉलिक एसिड.

विटामिन B कॉम्प्लेक्स की कमी सामान्यतः मिलती है जब इस समूह के कई विटामिन्स नहीं होते है, लेकिन अकेले विटामिन की कमियाँ भी पायी जाती हैं.

विटामिन B कॉम्प्लेक्स की कमी से होने वाले रोग

  1. आमाशपिक-आंत्रिक : गंभीर ग्लॉसाइटिस, स्टोमेटाइटिस एवं दस्त.
  2. त्वचा में परिवर्तन : चेहरे और हाथ पर डर्मेटाइटिस एवं साथ ही अंतिम अवस्थाओं में विशिष्ट गहरी रंजकता (Dark Pigmentation) हो जाती है.
  3. मानसिक कमजोरी, बेचैनी और ध्यान की कमी तथा गंभीर दीर्घ मामलों में पागलपन (Dementia)

विटामिन C

विटामिन D

विटामिन K

Leave a Reply